बिलासपुर

संभागायुक्त डॉ संजय अलंग की अनुकरणीय पहल और बच्चे के A+ परिणाम से हुई खुशियों की अमृत वर्षा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर कमिश्नर डॉक्टर संजय अलंग की संवेदनशीलता का एहसास हम सबको समय-समय पर होता ही रहा है। बड़ी-बड़ी घोषणाओं की जगह छोटे-छोटे अच्छे और ठोस काम बिना किसी शोर के करने की उनकी विशेषता मनोहारी बनती जा रही है। आज वे भी बहुत खुश हैं…इसकी वजह…! उन्होंने जिस एक और छोटे तथा जरूरतमंद बच्चे का एडमिशन कराया। उसकी पढ़ाई में सहायता की।

आज उसका A+ परीक्षा परिणाम देख खुशी होना स्वाभाविक ही है। उस बच्चे और स्कूल का नाम बहुत कुरेदने के बाद भी उन्होंने नहीं बताया। अपनी इस नन्हीं संवेदनशील पहल से डॉ संजय अलंग ने समाज को यह संदेश जरूर दे दिया है कि बच्चों को पढ़ने में सहयोग और सहायता देने के लिए उनकी तरह के कई लोगों के सामने आने से एक मुहिम
दबेपांव परवान चढ रही है। और इस मुहिम के चलते बच्चे पढ़ रहे हैं-देश बढ़ रहा है.. आइए इस पुण्य यज्ञ में आप, हम सब भी अपनी ओर से एक मुठ्ठी आहुति जरूर डालें…!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button