छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की व्यय सीमा तय….
छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों की व्यय सीमा तय कर दी है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, नगर निगम के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 5 से 8 लाख रुपये, नगरपालिका के प्रत्याशी 2 लाख रुपये, और नगर पंचायत के प्रत्याशी अधिकतम 75 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे।
यह निर्णय निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि व्यय सीमा निर्धारित करने से सभी प्रत्याशियों को समान अवसर मिलेगा और चुनावी खर्चों पर नियंत्रण रहेगा।
आगामी चुनावों के लिए प्रत्याशियों को इस सीमा का पालन करना अनिवार्य होगा, और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।