भिलाई

महंगे शौक ने बनाया नशीले सिरप का तस्कर, हुआ गिरफ्तार….



भिलाई: दुर्ग जिले के कुम्हारी पुलिस ने एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर क्राइम ब्रांच (ACCU) की मदद से नशीले सिरफ के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ कामड़े (निवासी ग्राम मर्रा, तहसील पाटन) को गिरफ्तार कर बड़ी सिंडिकेट का खुलासा किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को जजंगिरी स्थित प्रीति ढाबा के पास दो आरोपियों, संदीप सिंह और सोहेल खान, के कब्जे से 6.3 लीटर नशीला सिरफ, जिसकी कीमत ₹10,795 आंकी गई, और ₹40,795 मूल्य की मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22(ग) और धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनका मुख्य सप्लायर सौरभ कामड़े है, जो महंगे कपड़े, जूते और लग्ज़री जीवनशैली के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। क्राइम ब्रांच और कुम्हारी पुलिस की टीम ने सौरभ को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान कई अन्य सिंडिकेट और सप्लायरों की जानकारी भी मिली है। पुलिस ने सौरभ कामड़े को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button