एक्सपर्ट ने कहा..अभी से मास्क की अनिवार्यता को खत्म करना जल्दबाजी होगी..!
(शशि कोन्हेर) : कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट को देखते हुए कई राज्यों में फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस पाबंदी को पूरी तरह से खत्म कर देना अभी जल्दबाजी होगी। उनका यह भी कहना है कि इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए लोगों को स्वेच्छा से मास्क पहनते रहना चाहिए।
दिल्ली और महाराष्ट्र नवीनतम राज्य हैं जहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म की गई है। पिछले दो साल से लागू इस नियम के उल्लंघन पर पहले दो हजार रुपये तक जुर्माने का प्रविधान था।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जाने माने वायरोलाजिस्ट टी जैकब जान ने कहा कि चूंकि भारत में महामारी खत्म हो गई है, इसलिए सार्स-सीवोवी-2 के प्रसार को कम करने के लिए मास्क पहनने की अब आवश्यकता नहीं है। इसलिए अब इसे अनिवार्य बनाए रखने की कोई जरूरत भी नहीं रह गई है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि धूल और टीबी, फ्लू वायरस एवं सांस संबंधी दूसरी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अगर मास्क पहनना आदत में शुमार हो जाए तो इन बीमारियों में कमी आ जाएगी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के सेंटर आफ एडवांस रिसर्च इन वायरोलाजी के निदेशक रह चुके जान ने कहा कि आमतौर पर हम देखते हैं कि किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लोग मास्क का उपयोग करते हैं। अगर बस, ट्रेन, प्लेन इत्यादि में आम लोग भी मास्क का उपयोग करें तो सभी के लिए फायदेमंद है।
फरीदाबाद में फोर्टिस अस्पताल में पल्मोनोलाजी विभाग के प्रमुख डा. रवि शेकर झा का कहना है कि अभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए। अभी से ही मास्क पहनना बंद करना जल्दबाजी होगी।