विदेश
कीव में हुआ धमाका, पुतिन ने कहा…युद्ध टाला नहीं जा सकता, अमेरिका की चेतावनी… विनाश के लिए …
शांति और सुलह समझौतों की तमाम कोशिशों के बावजूद यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों के बीच चल रही खींचतान हर पल युद्ध की ओर बढ़ते जा रही है। ऐसा लगता है कि यूक्रेन पर पूरी तरह से कब्जा किए बिना रूस बाज नहीं आने वाला है। उसकी पूरी सेना यूक्रेन से मात्र 4-6 दूरी पर खड़ी है। यूक्रेन के चारों ओर 80 हजार से अधिक संख्या में फौजियों का जमावड़ा हालात को और अधिक तबाही की ओर ले जाता दिख रहा है। वहीं अमेरिका फ्रांस इंग्लैंड और जर्मनी समेत कई देशों ने रूस की आक्रामक हरकत के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार कर ली हैं। ऐसा लगता है कि यदि दो-चार दिनों में हालात सामान्य नहीं हुए तो यूक्रेन के नाम पर भयंकर युद्ध हो सकता है। जिसकी चपेट में आसपास के देशों के साथ ही पूरी दुनिया के आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।