छत्तीसगढ़बिलासपुर

राहुल गांधी का निष्कासन देशभर मे काँग्रेस का विरोध, मंत्री चौबे ने मोदी सरकार पर लगाया लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप.

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने को काँग्रेस ने राष्ट्रीय मसला बना दिया है. सत्याग्रह और सभी जिलों मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेता पीछे का सच बताने जुटे है. मंत्री रविन्द्र चौबे ने काँग्रेस भवन मे पत्रकारों से कहा अलोकतांत्रिक फैसले के विरुद्ध काँग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

शुक्रवार को बिलासपुर आए छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा राहुल गांधी लोकसभा मे लगातार बोलते रहे लेकिन उनकी आवाज दबा दी गई,अडानी की शैल कंपनियों मे लगा 20 हज़ार करोड़ पर सवाल किया जनता के रुपयों का मुद्दा उठाया लेकिन सुना नहीं गया,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आते ही शेयर मार्केट अचानक गिर जाता हैं और विश्व की टॉप अडानी कम्पनी लगातार निचले पायदान पर चली जाती है. श्री चौबे ने कहा सबकुछ मोदी सरकार के इशारे पर हो रहा है.

मंत्री रविन्द्र चौबे ने राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोपों को दोहराते हुए कहा य़ह आश्चर्य की बात है सता दल ने सदन चलने नहीं दिया, केंद्र की मोदी सरकार को भय सताने लगा. ऐसे में एक पुराने मामले में सूरत कोर्ट राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाती हैं इधर इसके बिना पर लोकसभा से राहुल गांधी अयोग्य क़रार दे दिए जाते हैं उनकी सदस्यता समाप्त कर दी. जबकि कोर्ट ने अपील के लिए एक माह का समय दिया है.

सफाई देते हुए श्री चौबे ने कहा य़ह राष्ट्रीय मुद्दा है हम प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस सत्याग्रह और अगले सप्ताह से जय भारत सत्याग्रह करेंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान कांग्रेस भवन में पार्टी के सभी स्थानीय नेता मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button