बिलासपुर

चर्चित कबाड़ी संतोष रजक गिरफ्तार,4 टन कबाड़ जप्त….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – कबाड़ दुकान संचालक SP से सेटिंग होने का धौंस दिखाकर छोटे कबाड़ दुकानों से अवैध रूप से लोहे का सामान खरीद रहा था। गुरुवार को पुलिस ने दबिश देकर उसकी मेटाडोर को जब्त कर लिया। चोरी की आशंका पर 4 टन कबाड़ बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 93 हजार है।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।दरअसल, सरकडा पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि चांटीडीह निवासी संतोष रजक अपनी दुकान में अवैध कबाड़ का सामान, बाइक के पार्टस और चोरी के लोहे के कबाड़ की बडे पैमाने पर खरीदी करता है।पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को वह एसपी तक पहुंच होने का धौंस भी दिखाता था। गुरुवार को पता चला कि वह कबाड़ को दूसरी जगह बिक्री करने के लिए मेटाडोर में लोडकर रहा है। खबर मिलते ही टीआई तोप सिंह अपनी टीम के साथ उसके गोदाम में पहुंच गई।


जांच के दौरान मेटाडोर में लोड चार टन कबाड़ बरामद किया गया, जिसका बिल व रसीद नहीं पेश कर सका। लिहाजा,चोरी का कबाड़ होने के संदेह पर पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। आरोपी संतोष रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि संतोष रजक सरकंडा क्षेत्र के छोटे कबाड़ दुकान संचालकों को पनाह देता है। उनसे चोरी का माल खरीदने के साथ ही वह पुलिस से सेटिंग होने का धौंस दिखाता है, जिसके कारण पुलिस की टीम उसके यहां सीधे जांच करने नहीं जा पाती है।बहरहाल देर से ही सही संतोष कबाड़ी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की हैं.

Related Articles

Back to top button