Uncategorized

बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास पर भड़के कट्टरपंथी, धर्म परिवर्तन के लिए कहा

(शशि कोन्हेर) : इन दिनों नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया है. सभी हिंदू इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहता है. ऐसा ही कुछ बांग्लादेश में हुआ, जहां हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी माता की एक फोटो शेयर करते हुए बधाई दी.

इसके बाद से ही बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं. इस हिंदू क्रिकेटर ने हाल ही में दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद कट्टरपंथी उन पर भड़क गए और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगे.

हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी ने लिटन दास की पोस्ट पर इस तरह के भड़काऊ कमेंट ही किए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी. इनमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहे. मगर कट्टरपंथियों ने लिटन दास को लगातार ट्रोल ही करने की कोशिश की है.

लिटन दास ने यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी. लिटन दास ने बांग्ला में लिखा, ‘महालया की बधाई. मां आ रही है.’ लिटन दास ने यह पोस्ट महालया पर रविवार (25 सितंबर) को शेयर की थी. तीन दिन में इस पोस्ट पर करीब 47 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि करीब 6.3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button