छत्तीसगढ़

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल  में  विदाई समारोह का आयोजन

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : डीएवी पब्लिक स्कूल में निचली कक्षा 10 वी 11वी के छात्र छात्राओं ने कक्षा 12वी के छात्रों को तहे दिल से विदाई दिया। इस विदाई समारोह के बतौर मुख्य अतिथि डीएवी संस्थान, छत्तीसगढ जोन सी के  ए.आर.ओ तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री एस. के. मिश्रा थे जिनके मौजूदगी में  विद्यालयीन  रीति के मुताबिक  कक्षा 12 वी के इम्तिहान में छात्रों की बेहतर  नतीजा आने तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर  वैदिक मंत्रोंचार के साथ हवन पूजन किया गया।  छात्रों ने  जिम्मेदार नागरिक बनकर देशसेवा करने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम का आरंभ बच्चों के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ किया गया। श्री एस के मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के साथ छात्र का जुड़ाव ताउम्र  भर का होता है।इसे भुलाया नहीं जा सकता। स्कूल विद्या का मंदिर होता है।  शिक्षा हासिल करने के बाद जीवन को कितना संवार सकते हैं  यह छात्रों पर निर्भर करता है। उन्होंने कक्षा 12 वीं के छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सफलता के टिप्स दिए।

विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने कहा कि आज का यह दिन कक्षा 12 वीं के छात्रों का दिन है. सीनियर और जूनियर की बॉन्डिंग को सुदृढ़ करने वाला यह कार्यक्रम बेहद रोमांचक और भावुक भी होता है। आगे उन्होंने यह भी कहा उम्मीद ही नहीं यकीन है कि जो संस्कार बच्चे अपने परिवार तथा विद्यालय में सीखें हैं, उसे अपने आत्मानुशासन के साथ आगे जीवन में उपयोग करेंगे।


कार्यक्रम में 10 वीं तथा 11 वीं के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एव अन्य रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया। कक्षा 12 वीं के छात्रों को उपहार वितरित किए गए । कार्यक्रम में मंच  संचालन आयुष गुप्ता, अंकिता बिशी, अनुष्का सिंह और सौरभ लहरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिस्टर डीएवी के रूप ऋतिक सोनी तथा मिस डीएवी के रूप में यशिका साहू का चयन किया गया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित  संस्कार पांडेय, जोया हयात खान तथा विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रिया विश्वकर्मा के द्वारा किया गया.। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने  बच्चों के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई.।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button