खुद के धान का पैसा पाने भटक रहा किसान- जिला कलेक्टर से पैसा दिलाए जाने लगाई गुहार
(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर +(सरगुजा) :
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमदला निवासी नेतराम पिता विश्वनाथ ने जिला कलेक्टर के सम्मुख शिकायत कर अपने धान की पैसा दिलाए जाने गुहार लगाई है। दरअसल मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमदला का है। किसान नेतराम ने अपने लिखित बयान में बताया गया है कि वर्तमान सरपंच रामरूप राम ग्राम अमदला को 4 वर्ष पूर्व शिकायतकर्ता का खाता बंद होने कारण 50 बोरी धान दिया था।
जिसकी कीमत ₹50 हजार बताई जा रही है। बाद धान दिए जाने के पीड़ित जब भी सरपंच के पास पैसा मांगने गया बैरंग खाली हाथ वापस लौटा दिया गया। सरपंच 4 सालों से आज दूंगा कल दूंगा किसान को फकत झूठा आश्वासन ही देता रहा था। 4 सालों में एक पैसा नहीं दिया गया। दगाबाज सरपंच द्वारा पैसा नहीं दिए जाने से आहत होकर किसान ने वर्तमान सरपंच रामरूप के खिलाफ थाना लखनपुर में पैसा दिलाए जाने हेतु दरखास पेश किया पर पुलिस द्वारा आज तलक उस फरेबी सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उकता चुके किसान नेतराम ने जरिये जनदर्शन के सरगुजा कलेक्टर के समक्ष पैसा दिलाए जाने शिकायती आवेदन दिया है। दरखास्त में यह भी उल्लेख करते हुये बताया गया है कि मुझे अपने बच्चे जिसके दिल में सुराख हो गया है, के गंभीर बीमारी का इलाज कराये जाने हेतु पैसे की नितांत आवश्यकता है।
वहीं सूरतेहाल ऐसा है कि मौजूदा सीजन में खेती-बाड़ी कृषि कार्य में खर्च हो जाने कारण तंगहाली बनी हुई है पैसा उपलब्ध नहीं होने से अपने बच्चे के गंभीर बीमारी का इलाज कराने में लाचार बेबस हूं। पैसा अभाव के कारण बच्चे का ईलाज नहीं करा पा रहा हूं। लिहाज़ा किसान ने अपने मजबूर- ऐ -हालात बयां करते हुए ग्राम सरपंच से हक़ का पैसा दिलाये जाने मांग किया है।
जिससे किसान अपने बीमार बच्चे का इलाज करा सके। बहरहाल
देखने वाली बात होगी कि जिला कलेक्टर को दिये आवेदन का क्या नतीजा सामने आता है वक्त पर ही मालूम हो सकेगा।