राहुल गांधी के साथ मार्च करने के लिए फारूक अब्दुल्ला पहुंचे लखनपुर, बोले- “युवा होता, तो मैं यात्रा की शुरुआत से ही कांग्रेस नेता के साथ चलता”
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार की शाम अपने अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के लखनपुर पहुंच गई। पंजाब से पठानकोट के रास्ते लखनपुर में प्रवेश करने पर कांग्रेस पार्टी समेत कई दलों के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुवार को राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू कश्मीर में दाखिल होने पर उनका स्वागत करने पहुंचे।
पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता कठुआ पहुंचे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई वाहनों में यात्रा में शामिल होने के लिए निकले।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला, कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ जम्मू में अपने भटिंडी आवास से दोपहर करीब 1.30 बजे कठुआ रवाना हुए। वे शाम करीब चार बजे जम्मू से करीब 90 किलोमीटर दूर कठुआ पहुंचे और अब्दुल्ला सीधे पूर्व मंत्री लाल सिंह के आवास पहुंचे।
अब्दुल्ला ने कहा कि यात्रा देश के फायदे के लिए है, नफरत को पीछे छोड़ना होगा
अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं यात्रा में शामिल होने के उनके फैसले से खुश हूं, क्योंकि विविधता में एकता हमारी ताकत है…हमें नफरत को पीछे छोड़ना होगा और देश को एक साथ आगे ले जाना होगा।’’
फारूक अब्दुल्ला (85) ने कहा कि यात्रा देश के फायदे के लिए है और ‘‘यदि मैं युवा होता, तो मैं यात्रा की शुरुआत से ही राहुल गांधी के साथ चलता। मैं उम्रदराज हूं और लगातार नहीं चल सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में यात्रा में शामिल हुआ, यहां (लखनपुर) में शामिल हो रहा हूं और जब यह जम्मू और घाटी में पहुंचेगी तब भी मैं इसमें शामिल होऊंगा।’’