देश

फैशन डिजाइनर ने फांसी लगाकर जान दी, परिवार ने यह बताया कारण

(शशि कोन्हेर) : फैशन डिजाइनर मुस्कान ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवीन नगर में स्थित घर पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार वालों ने बीते कुछ दिनों से मुस्कान के अवसाद में होने की बात कही है।

थाना सिविल लाइंस के नवीन नगर निवासी चंद्र प्रकाश नारंग डिस्पोजल सामान के व्यापारी हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी मुस्कान (25) फैशन डिजाइनर थी। मुस्कान मुम्बई की एक कंपनी में फैशन डिजाइनिंग का काम करती थी। बताया गया कि होली पर मुस्कान मुंबई से घर आई थी और घर पर ही रुक गई।

गुरुवार रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। रात में किसी समय ऊपरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वाले परेशान हो गए।

मां और बहनों ने आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला। बाद में खिड़की से झांक कर देखा तो मुस्कान का शव फंदे से लटका मिला। बेटी को फांसी पर लटका देख परिवार में चीखपुकार मच गई। थोड़ी देर में ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है।

सीओ ने मौके पर पहुंच कर ली जानकारी

फैशन डिजाइनर की आत्महत्या की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इससे पहले रामगंगा विहार चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार टीम के साथ पहुंच कर शव को फंदे से उतरवा चुके थे। सीओ ने फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से बारीकी से निरीक्षण कराके साक्ष्य संकलन कराया। साथ ही परिवार वालों से बातचीत कर जानकारी जुटाई।

सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिवार वालों ने युवती के काफी समय से डिस्प्रेशन में होने की बात कही है। माना जा रहा है कि नौकरी छूट जाने के कारण युवती अवसाद में थी और इसीलिए आत्मघाती कदम उठा लिया।

माता-पिता और भाई बहनों का हाल बेहाल

फांसी लगाकर जान देने वाली फैशन डिजाइर मुस्कान चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी दो छोटी बहन महक व चंचल और एक छोटा भाई दिव्यांशु हैं। परिजनों के अनुसार मुस्कान अपने भाई-बहनों से बहुत प्यार करती थी। उसकी मौत के बाद से पिता चंद्र प्रकाश नारंग, मां उमा नारंग और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button