देश

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर इमाम  के खिलाफ फतवा, बोले- मुझसे नफरत करने वाले..

22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस समारोह में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी भी पहुंचे थे. वो वीवीआईपी मेहमानों में शामिल थे. अब उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है. इसको लेकर उन्होंने दो टूक जवाब भी दिया है.

अपने खिलाफ जारी फतवा को लेकर उमेर अहमद ने कहा, ‘मुख्य इमाम के रूप में मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट से निमंत्रण मिला था. दो दिन तक विचार करने के बाद अयोध्या जाने का फैसला किया था. फतवा कल जारी किया गया था लेकिन मुझे 22 जनवरी की शाम से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं’.

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कुछ कॉल रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें कॉल करने वालों ने मुझे जान से मारने की धमकियां दी हैं. जो लोग मुझे और देश से प्यार करते हैं, वो मेरा समर्थन करेंगे. जो लोग समारोह में शामिल होने की वजह से मुझसे नफरत करते हैं, वो पाकिस्तान चले जाएं. मैंने प्यार का पैगाम दिया है. कोई गुनाह नहीं किया. मैं माफी नहीं मांगूंगा और न ही इस्तीफा दूंगा. धमकी देने वाले जो चाहें कर सकते हैं’.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button