एमसीबी

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़/सोशल मीडिया जितना बढ़ा है उतने ही ज्यादा साइबर अपराध बढ़े हैं इसके लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है जानकारी के अभाव में आमजन अपना बहुत नुकसान कर बैठते हैं।


इस हेतु विगत दिवस शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रिजर्व बैंक द्वारा Online quiz प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु तथा आनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी परमानंद ने किया, कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए अर्थशास्त्र की अतिथि व्याख्यता गीतिका वर्मा के द्वारा बताया गया आज के समय में आनलाइन धोखाधड़ी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहें हैं, जिसमें ठग युवाओं और बुर्जुग पेंशनर्स को निशाना बना रहे हैं, इससे हम सबको सावधान रहने की आवश्यकता है किसी बहकावे में ना आएं तथा आनलाइन प्राप्त ओटीपी को साझा ना करें। हिन्दी के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा ने कहा की रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महाविद्यालय के ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें इससे उनमें प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त होगी ।इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार पाण्डेय,अतिथि व्याख्यता समाजशास्त्र डॉ दीपशिखा पटेल, अतिथि व्याख्यता राजनीति विज्ञान आशुतोष वर्मा, अतिथि शिक्षण सहायक नुकेशवर निषाद , प्रयोगशाला तकनीशियन महरोज बेगम, शमीम खान, रमेश कुमार यादव, रघुवीर बंसल, राजाराम सिंह परस्ते,सहित बडी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button