बिलासपुर

राहुल गांधी के खिलाफ कई थानों में FIR, वो बयान जो बना गले की फांस

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से सिख पर दिए बयान को लेकर देश में राजनीति माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खिलाफ हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने के आरोप में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में केस दर्ज की गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बिलासपुर के सिविल लाइंस थाने और रायपुर के सिविल लाइंस थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधीर पर ये दोनों मामले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शिकायतों के आधार पर दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 (जानबूझकर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button