काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराने में दो पर FIR
(शशि कोन्हेर) : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराना दो लोगों को भारी पड़ गया। अफसरों के औचक निरीक्षण में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को रंगे हाथ दबोचा गया। इसके बाद दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
काशीविश्वनाथ मंदिर में दिन पर दिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अफसर और पुलिस कर्मी समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करते हैं।
मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस टीम द्वारा मंदिर का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान मंदिर में सिक्योरिटी कार्ड और सुलभ कंपनी का सेवादार पैसा लेकर लोगों को स्पर्श दर्शन कराते मिला। जिसे मौके से रंग हाथ पकड़ लिया गया।
मुख्य कार्य पालक अधिकारी ने बताया कि शाम के समय औचक निरीक्षण के दौरान काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर-4 पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रोहित स्पर्श दर्शन के नाम पर पैसा लेता हुआ मिला।
इस काम में सुलभ कंपनी का एक निशुल्क सेवादार अभिषेक भी शामिल था। दोनों आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर के कार्यों में बाधा डालने और दर्शनार्थियों से पैसा लेने के मामले में चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।