किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक…..
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा – बुधवार-गुरुवार की दरमियांनी रात बिल्हा के एक किराना दुकान में आग लग गई। इस आगजनी की घटना मे दुकान में रखा किराना सामान चलकर खाक हो गया। नुकसान हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर बिल्हा थाने में आगजनी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बीती रात बिल्हा के वार्ड क्रमांक 8 के एक किराना दुकान में आग लगने से आसपास के दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुकान में रखा सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया। दुकान संचालक रोमेश बंजारे रोजाना की तरह दुकान बंद ऊपर बने मकान मे सोने चला गया. देर रात धुआ उठाता देख संचालक ने शटर खोला तो देखा कि दुकान में आग लग गई है। घबराए संचालक ने इसकी सूचना डायल 112 और बिल्हा थाने को दी। आग कैसे और क्यों लगी पता नहीं चला है। घटना मे दुकान में रखा राशन समेत समान पूरी तरह जलकर खाक हो गया आगजनी की इस घटना में दुकान संचालक को लगभग 9 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
दुकान संचालक मने इसकी शिकायत पुलिस से की है पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सम्भवना है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।