छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट के मेल्टिंग शॉप में लगी आग… 4 मजदूर झुलसे

(शशि कोन्हेर) :भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को स्टील मेल्टिंग शॉप में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही उन्हें मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। इसके बाद उनकी हालत गंभीर होने से सभी को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे। लगभग 3.30 बजे के करीब वहां कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल में वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां बड़ा विस्फोट हो गया। इससे काफी तेज आग अचानक निकली। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल वहां पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। चारों को वहां बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button