गुजरात के पुराने सचिवालय में लगी आग…कांग्रेस ने कहा… जलने लगी पुरानी फाइलें
(शशि कोन्हेर) : गुजरात के गांधीनगर स्थित जूना में पुराने सचिवालयमें शुक्रवार को अचानक से भीषण आग (Fire) लग गई। आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे ब्लॉक 16 की दूसरी मंजिल पर स्थित सरकारी दफ्तर में लगी। तुरंत इसकी खबर दमकल विभाग को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि दफ्तर बंद होने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग में कई फाइलें जलकर राख हो गईं। एक दमकलकर्मी के भी चोटिल होने की खबर है। आग लगने की घटना पर कांग्रेस ने तंज कसा है।
कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियोकांग्रेस ने आग लगने की घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, और गुजरात में जलने लगी सरकारी फाइलें। गुजरात के पुराने सचिवालय में आज आग लग गई। चुनाव से ठीक पहले आग लगना बताता है कि BJP को सत्ता जाने की भनक लग गई है। इसी घबराहट में 27 साल के भ्रष्टाचार की फाइलें जला रहे हैं।’
वहीं भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’27 सालों के भ्रष्टाचार की गवाह Gujarat Files को जलाने की शुरुआत हो चुकी है। धू-धूकर जल रही ये इमारत गुजरात का पुराना सचिवालय है, जहां सरकारी फाइल्स रखी हुई थी। ये सयोंग था या फिर प्रयोग?’
इसी साल के अंत में होने हैं चुनावदरअसल गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आने वाले कुछ दिनों में गुजरात के चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा हो सकती है। इस बार आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से गुजरात के चुनावी रण में उतरी है जिससे मुकाबला अब कांग्रेस- बीजेपी के अलावा आप के बीच का भी हो गया है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।