जिले में घर एवं पैरावेट में लगी आग, असामाजिक तत्वो के द्वारा लगाए जाने की संभावना…..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में घर एवं पैरावट में आग लग जाने से घर एवं पैरावट जल गया। जिसके कारण मालिकों को विभिन्न तरह से नुकसान उठाना पड़ा। वही मिली जानकारी के अनुसार जिले में होली के पहले ही लोगों के घरों और पैरावट में अज्ञात लोगो के द्वारा आग लगा देने का मामला सामने आया है। जहां बीती रात के 12:00 बजे से 1:00 बजे के लगभग जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक धधकती आग लगते देख गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। और किसी तरह लोग आग पर काबू पाने के लिए जुगत में लग गए। जिसमें लगभग दर्जन भर से अधिक किसानों के पैरावट और दो घरों में आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला मिली जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के मेढुका गांव का है जहां होली के मौके पर अज्ञात शरारती असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस थाना में दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाया गया था। पुलिस आग लगाने वाले लोगों के बारे में पतासाजी में जुट गई है।
- इनके पैरा में लग गया था, आग।
वही जिन लोगों का पैरा जला है उन लोगों में मथुरा प्रसाद/ गयादीन, गोरेलाल/चैनसिंह, रामेश्वर जायसवाल/ओमप्रकाश, संतु/
बोधसाय, शिवपाल/लाला, शुकलाल/जबरबली के पैरा में आग लग गया है। इसके कारण इन ग्रामीणों का नुकसान हुआ है।
- इन घर में लग गया था आग। वही कुछ ग्रामीणों के घरों में आग लग गया था। जिनमें से बाबूलाल/रायसिंह, सुमेरसिंह, हरि इनके घरों में आग लग गया था।