छत्तीसगढ़
डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच फायरिंग…..मतदान प्रभावित करने की कोशिश
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. दुरमा और बंडा के जंगलों में पुलिस और डीआरजी के जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई.
बताया जा रहा है कि मतदान प्रभावित करने नक्सली आए थे. नक्सली पहले से ही चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मतदान केंद्र के बाहर गार्डन में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की है.
डीआरजी के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर नक्सलियों को मौके से भगा दिया है. एसपी किरण चव्हाण का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है.