पहले स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की “प्रतिमा” को लेकर तो अब उनकी ही “तस्वीरो” की उपेक्षा को लेकर भाजपा से भड़के हैं जूदेव समर्थक
(शशि कोन्हेर) : जशपुर जिले में स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के समर्थकों का पारा सातवें आसमान पर है। अगर पार्टी में इसको जल्दी ध्यान नहीं दिया तो सन 2018 के विधानसभा चुनाव के समान इस बार भी जशपुर जिले की तीनों सीटों से भाजपा हाथ दो बैठेगी। यहां याद दिलाना होगा कि स्वर्गीय जूदेव की प्रतिमा स्थापना को लेकर भाजपा और खासकर डॉक्टर रमन सिंह के रवैये ने जशपुर नरेश के बेटे स्वर्गीय युद्धवीर सिंह को काफी नाराज कर दिया था।
वे जशपुर में यूवा हृदय सम्राट दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे। लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का टालमटोल वाला रवैया जशपुर में सभी को नाराज कर गया। इसका परिणाम यह हुआ कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार को तीनों विधानसभा सीटों से हाथ धोना पड़ा।
हालांकि अपने कार्यकाल के आखिरी में प्रवेश सरकार ने अपना फैसला बदलकर प्रतिमा की स्थापना का आदेश जारी कर दिया था लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भाजपा से कुछ ऐसी ही गलती इस बार परिवर्तन यात्रा के दौरान पार्टी का युवा हृदय सम्राट स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के प्रति नकारात्मक रवैया लोगों को नाराज किए हुए हैं। दरअसल जशपुर जिले से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा के रथ पर स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की तस्वीरों का ना होना जशपुर के लोगों को एक बार फिर नाराज कर गया है।
राज परिवार के लोगों को भी इस मामले में खासी नाराजगी है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यदि भाजपा के नेताओं ने इस मामले में जयपुर के लोगों में फैला गुस्सा शांत नहीं कर दिया जाता तो पार्टी को फिर से आगामी विधानसभा चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।