देश

पहले झाड़ू फिर भैंस को नहलाना, बदले में अतीक अहमद को मिलेगी 25 रुपए दिहाड़ी….और भी करने होंगे काम

(शशि कोन्हेर) : गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। बीते दिनों कोर्ट ने अतीक को एक अपहरण केस में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट की सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक को गुजरात की जेल में पहुंचा दिया। जेल प्रशासन ने अतीक को उसका कैदी नंबर भी एलॉट कर दिया है। जेल के अंदर अब अतीक को अतीक के नाम से नहीं बल्कि इसी कैदर नंबर से पहचाना जाएगा। अतीक का कैदी नंबर 17052 है। इसी के साथ-साथ अब अतीक को जेल में कई तरह के काम भी करने पड़ेंगे। बदले में उसे दिहाड़ी भी मिलेगी। आइए जानते हैं कि जेल के अंदर अतीक कौन-कौन सा काम करेगा।


गुजरात के साबरमती जेल में अतीक को झाड़ू लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक को बढ़ई का काम भी करना पड़ेगा। जेल में मौजूद भैंस को नहलाने-धोने का काम भी अतीक को सौंपा गया है। इसी के साथ अतीक को जेल में खेती भी करनी पड़ेगी। जेल के बाहर लग्जरी लाइफ जी रहे अतीक अहमद को जेल में मवेशियों को चारा खिलाना होगा। इसके बदले जेल प्रशासन अतीक को दिहाड़ी भी देगी।


जेल प्रशासन की ओर से काम करने के बदले अतीक अहमद को हर रोज 25 रुपए दिहाड़ी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जेल में कुशल कारीगर को हर रोज 40 रुपए दिहाड़ी मिलती हैं। वहीं वो कैदी जो कुशल कारीगर नहीं होते उन्हें जेल की ओर से 25 रुपए दिहाड़ी मिलती है। अतीक को कुशल कारीगर नहीं मानते हुए जेल प्रशासन ने उसे 25 रुपए दिहाड़ी देने का फैसला लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button