पहले मंत्री पद और अब बंगला भी गया… आतिशी को मिला मनीष सिसोदिया का सरकारी घर
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोपों में घिरे मनीष सिसोदिया और जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री मंडल में शामिल कर सिसोदिया व जैन के मंत्रालयों को सौंप दिया था.
आतिशी को शिक्षा मंत्रालय की कमान मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार ने सिसोदिया का सरकारी बंगला भी आवंटित कर दिया है. अब आतिशी का नया पता एबी-17, मथुरा रोड होगा.
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को गुरुवार 9 मार्च को राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही दोनों मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए गए थे. आतिशी को छह विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उन्हें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग सौंपे गए हैं. वहीं सौरभ के पास 7 विभाग हैं. उन्हें हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसे और इंडस्ट्री विभाग नियुक्त किए गए हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आतिशी मंत्री हैं, उनके नाम पर बंगला एलॉट किया गया है. मनीष सिसोदिया हमारे भाई हैं, उनका परिवार हमारा परिवार है, हम उनका ख़्याल रखेंगे. भाजपा वाले तो सिसोदिया के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार कर रहे हैं. भाजपाई बच्चों जैसा खेल न खेलें.