पहले अखरोट खरीदने, फिर नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी गई महिला, साइबर क्राइम का बढ़ता मकड़जाल
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार महिला, दोबारा धोखाधड़ी की शिकार हो गई. घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है.नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ऑनलाइन ₹38000 की ठगी हुई है।लोधी पारा सरकंडा की रहने वाली सृष्टि तिवारी घर से ही लेडीस गारमेंट्स बेचने का काम करती है।वर्ष 2020 में सृष्टि ने ऑनलाइन ट्रेडिंग इंडिया वेबसाइट के माध्यम से 25 किलो अखरोट खरीदने ऑनलाइन बुकिंग की थी। इसके एवज में ठग मास्टरमाइंड ने ₹12600 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया।समय पर अखरोट नहीं मिलने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। मामले में सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। इसकी जांच चल ही रही थी कि पीड़ित महिला को ऑनलाइन ठग मास्टरमाइंड ने दोबारा शिकार बना लिया।
नौकरी पोर्टल में इंक्वायरी की बात कहते हुए naukri.com के माध्यम से जिओ कंपनी में एचआर की नौकरी दिलाने ठगों ने महिला से ऑनलाइन इंटरव्यू के बहाने ₹38200 ले लिए। महिला को जब एहसास हुआ कि उसके साथ इस बार भी धोखाधड़ी हुई है, तो उसने पैसा वापस करने कहा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ठग मास्टरमाइंड साक्षात्कार के बहाने महिला से करीब ₹38200 ट्रांसफर करा लिया था। पीड़िता ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।
जन जागरूकता अभियान चलाकर और सोशल मीडिया में ऑनलाइन ठगी की लगातार जानकारी प्रसारित किए जाने के बाद भी लोग इस जाल में फंस ही रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लोगों की समझदारी और सूझबूझ से ही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है.