(शशि कोनहेर) प्रदेश की राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता के घर से 18 फरवरी को 60 हजार रुपए और सोने का हार चुराने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें चार आरोपी नाबालिक बताए जा रहे हैं। पुरानी बस्ती के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता चितरंजन पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कि वह अपनी पत्नी के साथ 18 फरवरी को सत्संग सुनने मध्य प्रदेश के सीहोर गया हुआ था। उसकी पुत्री घर पर ही थी। 19 फरवरी को सुबह 8 बजे उसकी पुत्री ने चितरंजन को फोन कर बताया कि वह रात 2 बजे दरवाजा बंद करके अपने कमरे में सोने चली गई थी। 19 फरवरी को सुबह 7:30 बजे उठी तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। जिस पर किराएदार को फोन कर दरवाजा खोलने पर आकर देखे तो बाहर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
सीहोर से वापस लौट कर चितरंजन पटेल ने देखा कि उसके कमरे के अलमारी का लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखा 60 हजार रुपए और सोने का हार गायब हो चुका था। इस चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक माहेश्वरी नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी और प्रभारी एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का आकलन और मुखबिर की सूचना से टिकरापारा निवासी प्रीतम यादव तक जा पहुंची। और उसे पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो प्रीतम यादव ने अपने अन्य चार नाबालिक साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
उसकी सूचना पर घटना में सम्मिलित चारों नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 60 हजार रुपए नगद और सोने का हार तथा चोरी के पैसे से खरीदा गया एक नग मोबाइल जब कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।