पांच आश्रितों को निगम में मिली अनुकंपा, महापौर ने सौंपा नियुक्ति पत्र
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :परिजनों के असामायिक निधन के बाद नौकरी की बांट जोह रहें पांच आश्रितों को नगर पालिक निगम बिलासपुर में अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई। दृष्टी सभाकक्ष में महापौर रामशरण यादव ने आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान सभापति शेख़ नजीरूद्दीन भी मौजूद रहें। नियुक्ति पत्र देते हुए महापौर रामशरण यादव ने आश्रितों से कहा की सेवा के दौरान मन लगाकर काम करें तथा संस्थान को अपना परिवार समझ के उसकी प्रगति में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।
सभापति शेख़ नजीरूद्दीन ने कहा इस पद पर आश्रितों का अधिकार था,जो आज उन्हें मिल गया,इससे निगम की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर एमाईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल एवं अपर आयुक्त राकेश जायसवाल एवं मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता उपस्थित रहें।
इससे पूर्व 17 को अनुकंपा और 54 कर्मचारियों को मिली थी पदोन्नति
मंगलवार को पांच लोगों को अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई है,इसके पूर्व 17 लोगों को पहले ही अनुकंपा के तहत नौकरी प्रदान कर दी गई है। अनुकंपा नियमों के तहत आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए महापौर यादव द्बारा त्वरित गति से कार्यवाही के निर्देश दिए गए है जिसके फलस्वरूप आश्रितों को जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। महापौर रामशरण यादव के कार्यकाल में अब तक कुल 22 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। 54 कर्मचारियों को पदोन्नति भी मिली है।
इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति
– प्रकाश यादव ,सहायक राजस्व निरीक्षक
– विनीता कौशिक,सहायक राजस्व निरीक्षक
– विकास कुमार मलिक, सहायक राजस्व निरीक्षक
– नरेंद्र कुमार कौशिक, सहायक राजस्व निरीक्षक
– मनीष सोनवानी,स्वच्छता पर्यवेक्षक