खाद्य विभाग का छापा रेलवे क्षेत्र के होटलों से जब्त हुए….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शहर में खाद्य विभाग की टीम ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया है। खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से होटल संचालक और इसका उपयोग करने वाले दहशत का माहौल देखने को मिला।
खाद्य विभाग की टीम को पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि शहर में गैस की कालाबाजारी बढ़ गई है। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों ओर अन्य जगहों में खुले आम किया जा रहा है। जिसके बाद खाद्य विभाग ने होटलों में उपयोग हो रहे घरेलू सिलेंडरों को जब्त करने शुक्रवार को टीम बनाकर कार्रवाई की। रेलवे क्षेत्र स्थित होटलों पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां से उन्होंने 8 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही शहर के कई और स्थानों में भी विभाग की टीम में घरेलू सिलेंडर को जप्त किया। होटलों में नियमानुसार कमर्शियल गैस का उपयोग होना चाहिए, लेकिन बहुत से होटल संचालक इस बात को दरकिनार करते हुए घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। खाद्य विभाग इस कार्यवाही से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व तोरवा क्षेत्र के होटलों में घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए थे। खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया उन्हें लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि होटलों में घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है,जिस पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई।वही दोषी होटल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।