अम्बिकापुर

मैनपाट में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन……

अम्बिकापुर – प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के विशिष्ट आतिथ्य में आज मैनपाट में प्रतापगढ़, गेरसा, केरजू मार्ग में सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विधिवत कार्य का आरंभ किया गया। इस मार्ग के 32 किमी के सड़क के लिए लगभग 42 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है, इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों में तेज़ी आई है, जिसका फायदा गाँवों और किसानों को हो रहा है।

खाद्य मंत्री अमरजीत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार गाँव के अंतिम छोर तक विकास पहुचाने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज मैंने मैनपाट में प्रतापगढ़, गेरसा, केरजू मार्ग में सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विधिवत कार्य का आरंभ किया गया, इससे गाँव के रहवासियों का रास्ता आसान हो जाएगा, और उनकी हर समस्याओ के निराकरण के लिए हम आगे भी कार्य करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button