बिलासपुर

ध्यानार्थ कलेक्टर : खनिज विभाग से हुई माण्डवली, लोफंदी में धड़ल्ले से चल रही रेत की अवैध खुदाई..! बिलासपुर के एक पूर्व पार्षद और लोफंदी के भाजपा नेता की सांठगांठ से खनिज नियमों को ठेंगा..!

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर-रतनपुर मार्ग में सेंदरी के पास लोफंदी गांव से अरपा नदी में रेत की अवैध खुदाई जोरों से चल रही है। यहां लोफंदी से कछार होते हुए सेंदरी जाने वाली सड़क पर 24 घंटे अवैध रेत से लदे ट्रकों ट्रैक्टरों और हाईवा को फर्राटे भरते देखा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि खनिज विभाग को इस अवैध खुदाई की जानकारी ना हो। लेकिन उसके साथ द्वारा नूरी कुश्ती की तर्ज पर समय-समय पर छोटी मोटी कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। अगर ऐसा ना होता तो बीते 1 साल से लोफंदी घाट में जिस तरह धड़ल्ले से रेत की अवैध खुदाई की जा रही है उस पर निश्चित ही रोक लग सकती थी।लेकिन रेत के अवैध सौदागरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की बजाय खनिज विभाग उनके साथ फ्रेंडली कांटेस्ट जैसा पेश आता दिख रहा है। लोफंदी में हर दिन कम से कम 15-20 हाईवा और 30-35 ट्रैक्टरों ट्रकों के जरिए खुलेआम अवैध रेत खोदी और पार की जा रही है। अरपा नदी में चल रहे इस अवैध धरकरम में बिलासपुर नगर निगम के एक पूर्व पार्षद और लोफंदी सेंन्दरी क्षेत्र के एक छुटभैये भाजपा नेता तथा कुछ बाहरी लोगों का हाथ है। जिला कलेक्टर को बिलासपुर जिले और खासकर लोफंदी में चल रही रेत की खुदाई के बारे में झूठी जानकारी देकर गुमराह करने वाले अधिकारियों को खुलेआम चल रहे इस धतकरम को शह दी जा रही है। जिला कलेक्टर को इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देकर इसमें लगे तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे पूरे जिले में रेप के खेल में लगे लोगों में कानून के प्रति और खौफ पैदा हो सके। और इस और ध्यान नहीं देने पर रेट की अवैध खुदाई में लगे तत्व आगे भी हर दिन लाखों रुपए का वारा न्यारा करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button