बिलासपुर

डिजिटल सदस्यता के लिए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने 8 जोन में की, अध्यक्षों की नियुक्ति….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने शहरीय क्षेत्र के ब्लाक क्रमांक 1,2,3 और 04 को 8 ज़ोन में विभाजित कर डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए ज़ोन अध्यक्षो की नियुक्ति की। ब्लाक क्रमांक 01 को तीन ज़ोन में विभाजित किया गया है, जिसमे ज़ोन 01 के अध्यक्ष काशी रात्रे को, ज़ोन 02 के अध्यक्ष विनय वैद्य को, ज़ोन 03 के अध्यक्ष सन्दीप बाजपेयी को बनाया गया है।


ब्लाक 02 को दो ज़ोन में बांटा गया है ज़ोन 04 के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, ज़ोन 05 के अध्यक्ष तजम्मुल हक को बनाया गया है, ब्लाक 3 सरकंडा पार को दो ज़ोन में बांटा गया है, जिसमे ज़ोन क्रमांक 06 के अध्यक्ष मोह हफ़ीज़ को ज़ोन क्रमांक 7 के अध्यक्ष मनोज शर्मा को बनाया गया है, ब्लाक क्रमांक 4 में एक ज़ोन बनाया गया है, जो ज़ोन क्रमांक 8 है और उसका अध्यक्ष अजय यादव को बनाया गया है।
नवनियुक्त ज़ोन अध्यक्षो का 22-23 जनवरी को प्रशिक्षण प्रस्तावित है, जो कांग्रेस भवन में होगा।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से छत्तीसगढ़ में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है ,उस लक्ष्य के लिए ऑफ लाइन और ऑन लाइन सदस्य बनाया जा रहा है, 1 नवम्बर से ऑफ लाइन सदस्य बनाये जा रहे है, ऑन लाइन सदस्यता के लिए ज़ोन अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी गई है, जो चीफ इनरोलर होंगे, चीफ इनरोलर प्रत्येक बूथों में एक पुरुष और एक महिला इनरोलर्स बनाएंगे ,जो अपने अपने बूथों में डिजिटल सदस्य बनाएंगे उनके सहयोग और निर्देश सभी ब्लाक अध्यक्ष देते रहेंगे, पांडेय ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी लगातार मॉनीटिरिंग करेगी और प्रतिदिन का अपडेट लेती रहेगी, साथ ही एआईसीसी और पीसीसी को भी डेली अपडेट देना होगा। पांडेय ने विश्वास जताया कि ज़ोन अध्यक्ष समय मे लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button