मुंगेली

खाद के लिए किसान कर रहे त्राहि-त्राहि, जिम्मेदारों को किसान के लिए फुर्सत नहीं

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – रबी फसल के लिए यूरिया की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। किसान यूरिया खाद के लिए बाजार-हाट का चक्कर काट रहे हैं। तमाम तरह के विभागीय दावे के बाद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक यूरिया नहीं मिल पा रही है यही वजह है कि किसानों का रुख निजी संस्थानों की तरफ नजर आने लगा है,पिछले कई दिनों से किसान खाद यूरिया के लिए भटक रहे है…मुंगेली के पड़ाव चौक स्थित सुपर एजेंसी में आज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया जहाँ दुकान में स्टॉक होने के बावजूद ऑनलाइन अपडेट नही होने से यूरिया खाद नही दिया जा रहा था जिसके बाद नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस की समझाइश व दुकानदार द्वारा यूरिया खाद का विक्रय शुरू करने के बाद सड़क को क्लियर किया गया…सरकार लगातार किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक कर रही है लेकिन किसान जो है वह रासायनिक खाद के लिए मशक्कत कर रहे है जिसके लिए शासन प्रशासन को किसानो के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button