बिलासपुर

नगर में 13 बोर खनन के लिए सांसद अरुण साव ने किया भूमिपूजन….

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – “जल बीच मीन पियासी रे, मोहे सुन-सुन आवत हांसी रे” संत कबीर की यह बड़ी ही सुंदर पंक्ति जो आज रतनपुर के बीच लागू होती है जो बड़ी ही हास्यास्पद बात है कि तालाबों की नगरी में नगर की जनता को सुनुयोजित व्यवस्था के अभाव में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है, इस कमी को देखते हुए आज सांसद अरुण साव सांसद निधि से 13 बोर खनन के लिए भूमि पूजन किया गया।

मई महीना की भीषण गर्मी के चलते तालाबों की नगरी रतनपुर में जल संकट गहराने लगा है,वाटर लेवल डाउन होने से हैंडपंपो की हलक सूखने लगी है, जिससे नगर में पेयजल की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है, तो इस पानी की कमी को दूर करने के उद्देश्य से आज सांसद अरुण साव के द्वारा आज सांसद निधि के द्वारा 26 लाख की लागत में बोर खनन के लिए भूमि पूजन किया गया, इस दौरान नगर के सभी वार्ड के पार्षद वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने-अपने वार्डों के पानी की कमी वाले स्थानों की सूची वहां दी गई, जिसके तहत नगर के विभिन्न वार्डो में पानी की कमी को देखते वहां बोर खनन के लिए चिन्हित किया गया और सांसद अरुण साव के द्वारा भूमिपूजन के बोर खनन का श्री गणेश किया, जिसके तहत वार्डो की आवश्यकतानुसार उक्त बोर से टेपनल कनेक्शन के माध्यम से जोड़कर प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाई जाएगी। जिससे प्रत्येक वार्ड की जनता को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सकेगा इस अवसर पर सभी वार्ड के पार्षद व आम नागरिक वहां उपस्थित रहे जिसमे नपा.अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,उपाध्यक्ष कन्हैय्या यादव,मंडल अध्यक्ष तिरिथ राम यादव,डॉ सुनील जायसवाल,प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक हकीम मोहम्मद,जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा दुर्गा कश्यप,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप,उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी,सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र दुबे,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरिता धीवर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button