विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने कांग्रेसी जनप्रतिनिधि भी विद्युत मंडल तिफरा धमके, अधिकारियों से की चर्चा, मिला आश्वासन….
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – बिलासपुर 17 जून 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में नगर के जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ शहर की विद्युत व्यवस्था के संबंध मेें बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
तिफरा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव, छ.ग.राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चैहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं नगर के जनप्रतिनिधीगण पहुंचे तथा छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के साथ बिलासपुर शहर की विद्युत व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
कार्यपालक निदेशक श्री पटेल ने जनप्रतिधियों को विद्युत आपूर्ति अवरोध होने के कारण बताते हुए इस पर विभाग द्वारा की जा रही सुधारात्मक कार्यवाही की जानकारी दी। साथ ही उन्होने बताया कि शांतिनगर में नया 33/11 केव्ही उपकेन्द्र निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है, जिसका आदेश मुख्यालय स्तर से जारी होने वाला है। शहर पूर्व एवं पश्चिम संभाग के लिये अस्थायी तौर पर अतिरिक्त एक-एक नग विभागीय वाहन उपलब्ध कराया गया है, जो कि तृतीय पाली में संभाग में फ्यूज काॅल के दौरान त्वरित सेवा प्रदान करेगा।
श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सके।
इस अवसर पर अति.मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता, एस.के.दुबे, वाय.के.मनहर, सी.एम.बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता सुरेश जांगडे़, अमर चैधरी, पी.व्ही.एस.राजकुमार एवं नगर के सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।