जिले में पहली बार लगभग 44 डिग्री पहुंचा तापमान,बेहाल हुए लोग..
(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में मई माह के अंतिम सप्ताह में तेज और चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी अब पूरे शबाब पर है। बीते दिनों बदले हुए मौसम और बेमौसम आंधी तूफान और बरसात से जहां गर्मी से लोगो को कुछ राहत जरूर मिली थी ,पर अब नौतपा में लोग भीषण गर्मी से बेहाल है। दोपहर में कामकाजी लोग मुह और सिर पर गमछा बांध गर्मी से बचाव कर रहे है।
तो गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडा और गन्ना रस का भी सहारा ले रहे है।हालांकि चिकित्सको की माने तो गर्मी से बच के रहे हर घण्टे दो घण्टे में कुछ न कुछ पेय पदार्थ लेते रहे। वहीं पेंड्रा जिला मैकल पर्वत श्रेणी का इलाका होने के कारण ज्यादा तर इस इलाक़े में गर्मी कम ही पड़ती है,लेकिन बीते कुछ समय से अब गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में भी गर्मी अहसास होने लगा है।
वही सप्ताह भर पहले पश्चिमी विक्षोव के चलते अचानक मौसम में बदलाव और आंधी तूफान और बारिश के कारण मौसम में बदलाव आया था परंतु उंसके बाद नौतपा लगने के बाद सूरज की रोशनी में तपन है। राहत देने वाली बात यह है कि यहां मौसम में उमस नहीं होती जिसके कारण आम जनजीवन इतना प्रभावित नहीं हो रहा है कामकाजी लोग धूप से बचने के लिए स्कार्प एवं गमछा बांधकर अपना काम चला लेते, वही गर्मी में सुखे गले को तर करने के लिए गन्ना रस जैसे पेय पदार्थ का सहारा ले रहे है।
वहीं आने वाले समय में मौसम अभी फिलहाल लगभग 1 सप्ताह अभी ऐसे ही ही रहने के आसार है राहत देने वाली बात यह है कि शाम ढलते ढलते मौसम फिर से सामान्य हो जाता है तो डॉक्टरों की मानें तो अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में इससे बचने के लिए हर घण्टे दो घण्टे में पये पदार्थ लेते रहे खासकर बच्चो और बुजुर्गों को खास बचाव करने की जरूरत है।
वे कोशिश करे कि घरों से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 से 4 बजे तक घरों में ही रहे हालांकि मौसम विभाग के एडवाजरी के अनुसार इस वर्ष मानसून छत्तीसगढ़ में समय से पहले दस्तक देने की संभावना है पर आने वाले सप्ताह भर तो अभी लोगो को गर्मी से परेशान होना ही पड़ेगा। तो वही आज पेण्ड्रा में तापमान लगभग 44 डिग्री पहुच गया है और लोग गर्मी से बेहाल है।
वहीं जिले के लोग इन दिनों बिजली की सप्लाई में अचानक कटौती के कारण भी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बिजली विभाग लगातार इन परेशानियों को देखते हुए तत्परता के साथ बिजली आपूर्ति बनाने में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बिजली विभाग लगातार बिजली आपूर्ति को बहाल करने में लगा हुआ है।।