गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन रेस्ट हाउस में वन विभाग का छापा, बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी जब्त….

पेंड्रा (उज्ज्वल तिवारी): मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध सागौन लकड़ी जब्त की है। यह कार्यवाही मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई।

सूत्रों के अनुसार, पेंड्रारोड स्थित लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन गुरुकुल रेस्ट हाउस में बिना दस्तावेज के सागौन लकड़ी का उपयोग किया जा रहा था। इस लकड़ी से दरवाजे, खिड़कियां और फर्नीचर तैयार किया जा रहा था। छापामारी के दौरान विभाग ने करीब 4.8 घन मीटर लकड़ी जब्त की, जिसमें से 3.4 घन मीटर लकड़ी से दरवाजे पहले ही लगा दिए गए थे।

छापे के वक्त लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी, इंजीनियर या ठेकेदार मौके पर उपस्थित नहीं था। वन विभाग ने इन्हें बुलाने का प्रयास किया, लेकिन सभी ने टालमटोल किया, जिससे मामले पर और भी संदेह बढ़ता है।

रेस्ट हाउस का निर्माण करीब 2.90 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या विभाग के ईई, एसडीओ और अन्य इंजीनियरों को इस अवैध लकड़ी के उपयोग की जानकारी नहीं थी, या वे जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर रहे थे। वन विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है, और इस छापे के बाद बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button