छत्तीसगढ़

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 1 लाख का चिरान इमारती लकड़ी जप्त


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : एक लम्बे अंतराल के बाद वन विभाग को वेश किमती इमारती लकड़ी जब्त करने का अवसर मिला है। दरअसल वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत कुन्नी परिक्षेत्र सहायक वृत्त के कार्यक्षेत्र में ग्राम डाबर में निवासरत तीन अभियुक्तों के घरों में अवैध इमारती चिरान लकड़ी होने की सूचना मुखबिर से मिली।

सूचना पर शासकीय नियमानुसार सर्च वारंट जारी करा तलाशी कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 02.00 घनमीटर साल चिरान पटरा, साल बल्ली एवं नाजायज तरीके से बिना अनुज्ञप्ति के बढ़ईगिरी के औजार जैसे, आरा, आरी, रमदा, बउसला इत्यादि की जप्ती की गई।


इस राष्ट्रीयकृत वनोपज के चिरान इमारती लकड़ी का अनुमानित लागत तकरीबन 01 लाख रुपए आंकी गई है। परिक्षेत्र कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्य आरोपी

  1. शोभनराम पिता- विष्णु,
  2. नंदलाल पिता- प्रेमसाय
    एवं 3. बुधसाय पिता- प्रेमसाय हैं। सभी निवासी ग्रामपंचायत लब्जी के आश्रित ग्राम डाबर के घरों से चिरान इमारती लकड़ी जप्त की गई।
    जप्ती कार्यवाही के पश्चात भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत नियमानुसार आगे की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है।
    वन मंडलाधिकारी सरगुजा तथा उपवनमंडलाधिकारी उदयपुर ने वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा से मुतालुक प्रमुख प्राथमिकताओं के अनुसार की गई इस कार्यवाही में वनपरिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर, परिक्षेत्र सहायक कुन्नी, परिक्षेत्र सहायक लखनपुर,
    परिक्षेत्र सहायक चान्दो,
    परिसर रक्षक कोटबर्रा, परिसर रक्षक लब्जी, परिसर रक्षक चान्दो, परिसर रक्षक रेम्हला, परिसर रक्षक लखनपुर, विशेष कर्तव्यस्थ कर्मचारी (महिला), परिसर रक्षक गुमगराकला एवं पुलिस बल का कार्य एवं प्रयास सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button