बिलासपुर

वन विभाग का फॉरेस्टर रिश्वत मांगने की शिकायत पर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर -सीसीएफ उड़नदस्ता बिलासपुर मैं पदस्थ फॉरेस्टर गजेंद्र गौतम को एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने फर्नीचर संचालक से लाइसेंस बनाने की एवज में भैयादोहन कर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सपन चौधरी ने बताया कि घटना 29 सितंबर 2022 की है.

उसलापुर ब्रिज के पास संचालित सत्या फर्नीचर के संचालक बाबू प्रधान के पुत्र सत्यभान प्रधान ने ACB बिलासपुर से शिकायत की थी कि, सीसीएस उड़नदस्ता बिलासपुर में पदस्थ फॉरेस्टर गजेंद्र गौतम लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर ₹50000 की मांग की, और फर्नीचर संचालक को डरा धमका कर ₹33000 रुपय ले लिए.

शेष रकम को पाने फॉरेस्टर गजेंद्र गौतम लगातार फर्नीचर संचालक के ऊपर दबाव बना रहा था. फर्नीचर संचालक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर से कर दी. अधिकारियों ने जब शिकायत को सही पाया इस आधार पर फॉरेस्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button