वनरक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 25 नवंबर से…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। इस बड़े आयोजन की तैयारी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया में बिलासपुर सहित पांच डिवीजन के कुल 52,906 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर, मुंगेली, अचानकमार टाइगर रिजर्व, सामाजिक वानिकी और मरवाही डिवीजन के अभ्यर्थी अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
फिजिकल टेस्ट के दौरान 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और गोला फेंक जैसी विभिन्न गतिविधियों के जरिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच होगी। इसके लिए हैदराबाद से आई टेक्निकल टीम और स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने जानकारी दी है कि कुल प्रदेश में 1484 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें बिलासपुर को 134 पद मिले हैं। अब इन 134 पदों के लिए 52,906 अभ्यर्थियों में से चयन किया जाएगा। रविवार को डीएफओ समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों को यह ट्रेनिंग दी गई है कि अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट से पहले क्या दिशा-निर्देश देने हैं। सोमवार यानी 25 नवंबर से इस प्रक्रिया की शुरुआत होगी और 17 दिसंबर तक जारी रहेगी।छत्तीसगढ़ में वनरक्षक बनने के सपने देख रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। अब देखना होगा कि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में कौन-कौन सफल होते हैं। फिलहाल, स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और पहले दिन के लिए अधिकारियों का दल पूरी तरह मुस्तैद है।