छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने निजी कार्यक्रमों में भाग लिया और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया।

भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में धान खरीदी को लेकर कई गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस सरकार की पहल का जिक्र करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए।

नक्सलवाद के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किए गए कार्यों के कारण प्रदेश में नक्सलवाद काफी कमजोर हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यही वजह है कि अब अमित शाह जैसे नेता इन क्षेत्रों का दौरा कर पा रहे हैं।

निकाय चुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनाव कराने से डर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी को संविधान की परवाह नहीं है और वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रही है।”

भूपेश बघेल ने हर मुद्दे पर बीजेपी पर प्रहार करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उनका यह दौरा कांग्रेस के आगामी राजनीतिक रणनीति के संकेत भी देता है।

Related Articles

Back to top button