बोले पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस.. पवार साहब ने कहा है…मतलब गहरा होगा..!
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के 2024 चुनाव को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक चर्चाएं बढ़ा दी हैं। वहीं, वरिष्ठ राजनेता की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी भी काफी सक्रिय नजर आ रही है। भाजपा का कहना है कि ‘अगर पवार साहब कुछ कह रहे हैं, तो इसका गहरा मतलब होगा।’ हालांकि, खुद राकंपा प्रमुख अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं।
रविवार को सीनियर पवार ने कहा था, ‘आज हम एक गठबंधन में साथ हैं और साथ में चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन साथ लड़ने की इच्छा ही काफी नहीं है। हमने अब तक सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं नहीं की हैं, तो हम तत्काल कैसे कह दें कि हम साथ चुनाव लड़ेंगे या नहीं?’ वह यह भी कह चुके हैं कि एकता की केवल इच्छा रखने से कुछ नहीं होता। MVA में राकंपा के अलावा कांग्रेस, शिवसेना और समाजवादी पार्टी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मैंने शुरू से ही कहा है कि एमवीए वज्रमुठ में कई दरारे हैं। जब दरारें हैं, तो वे मजबूत और एकजुट कैसे रह सकते हैं।’ महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रशेखऱ बावनकुले कहते हैं, ‘पवार साहब बहुत वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। अगर वह कुछ पहलुओं की ओर इशारा कर रहे हैं, तो इसका गहरा मतलब होगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें बिल्कुल पता होगा कि एमवीए में दिक्कतें कहां हैं कि कोई अंदर का व्यक्ति गठबंधन छोड़कर जाना चाहता है या नेतृत्व के लिए जंग जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘खैर, यह कांग्रेस, राकंपा और शिवसेना (यूबीटी) का आंतरिक मामला है।’
भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा शरद पवार ने विपक्षी दलों की मुश्किलें बता दी हैं। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पवार वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता हैं। जब वह कोई बयान देते हैं, तो इसका मतलब होता है और उनकी कही गई बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।’