कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी…जानें क्यूं..?
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री एचआर बहुगुणा ने बुधवार की शाम खुद को गोली मार करअपनी जान दे दी। आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े दर्जा मंत्री ने पहले कूद कर जान देने की कोशिश की थी। बनभूलपुरा थानाक्षेत्र की है। गौजाजाली उत्तर पुरानी आईटीआई शिश भारती स्कूल के पास रहने वाले एचआर बहुगुणा उत्तराखंड परिवहन विभाग में बुकिंग लिपिक के पद पर तैनात थे। बहुगुणा पर उनकी बहू ने पोती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में दो दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके अगले दिन एक और महिला ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि वह इस बात से अवसाद में थे और बुधवार शाम घर के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और कूद कर जान देने की धमकी देने लगे। सूचना पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी अपने दल बल के साथ पहुंच गए एचआर बहुगुणा को समझाने का प्रयास किया सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी के मुताबिक टंकी पर चढ़े बहुगुणा को पुलिस ने नीचे उतरने के लिए तैयार कर लिया था, लेकिन तभी उन्होंने 315 बोर के तमंचे से खुद को सीने में गोली मार ली। उन्होंने सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।