देश

पूछ रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल.. मेरी जेड प्लस सिक्योरिटी क्यों हटाई गई..? बदले में केवल एक पीएसओ, वो भी 3 दिन से नहीं आ रहा

(शशि कोन्हेर) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जेड प्लस सुरक्षा (Z+ security) हटा ली गई है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है। अब उनकी सुरक्षा में सिर्फ एक पीएसओ (PSO) तैनात रहेगा। इस मामले में अब उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्होंने किसानों के मुद्दे और अग्निवीर को लेकर सवाल किए थे इसलिए केंद्र ने उनकी सुरक्षा हटा ली है।


सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने कश्मीर, मेघालय और गोवा में राज्यपाल के तौर पर किया है। सत्यपाल मलिक को 2019 में जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया था। 5 अगस्त 2019 को जब जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त किया तो वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। इसके बाद जम्मू कश्मीर में दो केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में बना दिए गए।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि सभी राज्यपाल को रिटायर होने के बाद सुरक्षा दी जाती है। उनके साथ जिसने भी राज्यपाल रिटायर हुए उनके पास भी सुरक्षा मौजूद हैं। मलिक ने कहा कि 370 हटने के बाद मैंने ही असेंबली डिजॉल्व की थी। मुझे सेना से जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से मुझे खतरा है।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं लेकिन अगर मुझे कुछ होता है तो कृपया दिल्ली आ जाइए।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरी सुरक्षा हटा दी गई है। मुझे सिर्फ एक पीएसओ दिया गया है और वह भी पिछले तीन दिन से नहीं आ रहा है। मलिक ने दावा किया कि 2008 से 2018 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्य करने वाले एनएन वोहरा का सुरक्षा कवर अभी भी बरकरार है। था। सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे के बारे में गृह मंत्रालय को लिखा है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है कि उनका सुरक्षा कवर क्यों घटाया गया और इस कदम के पीछे क्या कारण है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button