Uncategorized

पूर्व महिला सासंद की गोली मारकर हत्या

(शशि कोन्हेर) : अफ़ग़ानिस्तान की पूर्व सांसद मुरसल नबीजादा और उनके सुरक्षाकर्मी की काबुल स्थित आवास पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई है.
32 साल की मुरसल नबीज़ादा उन महिला सांसदों में से एक थीं जिन्होंने अगस्त, 2021 में ताबिलान की वापसी के बाद भी देश नहीं छोड़ा था.

रविवार को उन पर हुए हमले में उनके भाई और दूसरे सुरक्षाकर्मी भी ज़ख़्मी हुए हैं.
जब से अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की वापसी हुई है तब से महिलाओं को हर तरह के सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह हटा दिया गया है.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता ख़ालिद ज़ादरान ने कहा कि सुरक्षाबलों ने घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

नबीज़ादा नंगरहार के पूर्वी प्रांत से साल 2018 में चुनकर संसद पहुंची थीं.

वह संसदीय रक्षा आयोग की सदस्य थीं और मानव संसाधन विकास संस्थान में काम करती थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button