पूर्व सदस्य ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप……..
(दिलीप जगवानी) :अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य हेमचंद्र ने सरकार पर अनुसूचित वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया हैं। कहा धार्मिक भावनाओं को आहत ही नहीं किया बल्कि हितों की अनदेखी भी की हैं। साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी आयोग मे अध्यक्ष पद खाली हैं। य़ह सरकार की उदासीनता है।
हेमचंद जांगड़े ने कहा राजधानी और कई जिलों में अनुसूचित जाति वर्ग के धार्मिक स्थल तोड़ दिए गए, कानून का दुरुपयोग कर इस वर्ग के खिलाफ कार्यवाई की गई है यही नहीं अनुसूचित जाति के लिए इस सरकार ने राहत का कोई कदम नहीं उठाया हैं जिससे इस वर्ग में भारी असंतोष हैं।
सरकार की नीतियों को गलत बताते हुए कहा विपक्ष की कारगर भूमिका विरोध मे धरना प्रदर्शन करते देख सकते हैं। अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य हेमचंद्र जांगड़े ने आगे कहा बेरोजगारी दूर नहीं करने,शराबबंदी और चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे पूरा नहीं करने के खिलाफ भाजपा लगातार आवाज उठा रहीं हैं।
राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति गरीबों से अन्याय करने का आरोप भी पूर्व सदस्य ने लगाया हैं। सरकार द्वारा अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करने से अनुसूचित जाति आयोग को निष्क्रिय क़रार दिया।