ईडी के छापों को लेकर पूर्व मंत्री अमर ने किया सरकार पर वार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेस ने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों और व्यापारियों के निवास स्थान ठिकानों पर छापा मारने के बाद ई डी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में किस तरह भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है।
श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि ईडी के छापों में सोना, नगद और हीरे के रूप में 6.5 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद भी संबंधित अधिकारियों को अब तक निलंबित क्यों नहीं दिया गया.. इसका जवाब सरकार को आम जनता को देना चाहिए।
श्री अमर अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि तलाशी और जांच के दौरान लक्ष्मीकांत तिवारी ने स्वीकार किया है कि वह प्रतिदिन कितनी रकम वसूल किया करता था।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ईडी के इन छापों ने प्रदेश सरकार की पोल खोलकर रख दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री अमर अग्रवाल के साथ जिला भाजपा श्री रामदेव कुमावत भी मौजूद रहे।