रायपुर

आईटी रेड पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दी प्रतिक्रिया….कहा – यात्रा को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा सर्वे

रायपुर – बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत कई व्यापारियों के ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी हैं, पूर्व मंत्री ने कहा कि –

आज सुबह से IT की सर्वे टीम कार्रवाई कर रही है। जो पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। पिछले दिनों मुझे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजक बनाया था। इसलिए इस यात्रा की गति को प्रभावित करने के लिए ये सर्वे किया जा रहा है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बड़ा हिस्सा सरगुजा से होकर गुजरेगा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के इंटरनल सर्वे में सरगुजा में मेरा नाम उछलने से भय का माहौल था।हम कांग्रेस के सिपाही हैं। हम इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं।बल्कि छत्तीसगढ़ में अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा और मज़बूत स्वरूप लेने वाली है।

हम बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले लोग इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही कार्रवाई ख़त्म होने के बाद मैं अपना पक्ष आप सभी मीडिया बंधुओं के सामने भी रखूँगा।

न्याय का हक़, मिलने तक

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button