रायपुर के एजुकेशन हब में चौपाटी का विरोध कार्यकर्ताओं के साथ बेमुद्दत धरने पर बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है।
श्री मूणत ने कहा है कि अवैध चौपाटी हटाने तक चौबीसों घंटे भाजपा कार्यकर्ता डटे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इसे छात्र हित में किसी अन्य निर्माण के दृष्टिकोण से निर्मित किया जाए तो राजेश मूणत विरोध नहीं करेगा ,परन्तु इसे निजी लाभ के नजरिये से बदलने का प्रयास किया गया, निजी हितों को साधा गया तो यह याद रखें कि राजेश मूणत की लाश पर यह अवैध निर्माण होगा।
श्री मूणत ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस चौकी खोलने का विषय आया था, तब श्यामाचरण शुक्ल जी ने उसका विरोध करते हुए कहा था कि चौकी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर बननी चाहिए, लेकिन आज कांग्रेस एजुकेशन हब में अवैध चौपाटी बना रही है।
श्री मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है। भाजपा सरकार के शासनकाल में छात्र- छात्राओं के अनुकूल ,सेंट्रल लाईब्रेरी और नालंदा परिसर बनवाया,लेकिन एजुकेशन हब में बीते 4 साल से केवल ठेले और गुमटियां लग रही हैं,उसे हटाने के स्थान पर चौपाटी बनाने जा रहे हैं।