पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने ठोंकी ताल, 5 साल पूरे होने के बाद भी कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज की जांच पूरी न होने के विरोध में 18 सितंबर को कांग्रेस भवन के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन, फिर रायपुर और दिल्ली में भी उठाएंगे आवाज
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर की राजनीति में किसी से हेटा न खाने वाले, बेबाक, जुझारू और सदैव सक्रिय रहने वाले पूर्व विधायक श्री अरुण तिवारी ने आज से लगभग 5 साल पहले 18 सितंबर को बिलासपुर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस जनों पर हुए लाठीचार्ज की जांच का काम अधूरा होने के विरोध में कांग्रेस भवन के सामने ही धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
आज बिलासपुर प्रेस क्लब में बिलासपुर शहर की मर्यादा को तार-तार करने वाली कांग्रेस भवन के लाठी चार्ज की उक्त घटना के तथ्यों को साझा करते हुए उन्होंने इस बात पर काफी रोष और आक्रोश जाहिर किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की अपनी सरकार होने के बाद भी पूरे 5 साल में उक्त मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई। कांग्रेसजनों पर तिलक नगर के कांग्रेस भवन के भीतर और बाहर हुए बर्बर लाठी चार्ज की जांच अपनी ही सरकार के होते हुए भी पूरे नहीं होने को उन्होंने शर्मनाक बताया है। अरुण तिवारी ने कहा है कि कोई ना कोई कांग्रेसजनों पर हुए लाठी चार्ज के तत्काल में खलनायक साबित हुए नीरज चंद्राकर समेत सभी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। श्री तिवारी ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि वह इसका जमकर मुखर विरोध करेंगे।
5 साल पूरे होने 18 सितंबर को वे कांग्रेस भवन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि इसके बाद भी अगर उक्त कांड की जांच पूरी नहीं की जाती तो वह रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन और उसके बाद दिल्ली में एआईसीसी भवन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।