अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार…..कोर्ट के बाहर जुटे समर्थक
(शशि कोन्हेर) : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैनहेट्टन की अदालत में पहुंच गए हैं. अदालत में पहुंचने के बाद ट्रंप को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप पॉर्न फिल्म की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने के मामले में कोर्ट में पेश हुए हैं. ट्रंप ने अदालत में पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भी भेजा. उन्होंने इस ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा कि मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ईमेल. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले का आरोप है.
ऐसे में अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने का उनका सपना टूट सकता है. डोनाल्ड ट्रंप मैनहेट्टन की अदालत में पहुंचने से पहले अपने ‘मार-ए-लागो’ आवास से सोमवार को बोइंग 757 विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे और पूर्वी मानक समय (ईएसटी) समयानुसार दोपहर तीन बजे (भारतीय समयामुसार देर रात साढ़े 12 बजे) न्यूयार्क के ला गार्डिया हवाई अड्डे पहुंचे.